मुजफ्फरपुर : बिहार के कई जिले बाढ़ का दंश (Flood Situation in Muzaffarpur) झेल रहे हैं. ऐसे में लोगों की खुशियों पर पानी फिर गया है. जिनकी शादियां हैं सबसे ज्यादा परेशानी उनको उठानी पड़ रही है.मुजफ्फरपुर के औराई के बभनगामा में दूल्हा ब्याह करने नाव पर सवार (Groom on Boat) होकर बभनगामा पश्चिमी गांव पहुंचा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें :Muzaffarpur News: बूढ़ी गंडक नदी में उफान और कटाव से टूटा 150 परिवारों का संपर्क
नाव से गये दूल्हे राजा
जिले में बागमती नदी का जलस्तर उफान पर है. औराई कटरा एवं गायघाट प्रखंड के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं. इसी बीच औराई में बाढ़ के पानी में एक बारात नदी के दूसरी ओर फंस गई. ऐसे में इस दूल्हे का सहारा नाव ही बना. ग्रामीणों ने दूल्हे और उसके कुछ रिश्तेदारों को नाव की मदद से बभनगामा पश्चिमी गांव पहुंचाया. जिसके बाद ये शादी संभव हो सकी.