मुजफ्फरपुर: दहेज की लालच में एक युवती को जलाकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. ससुराल वालों पर बहु को जलाकर मार डालने का आरोप है. पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बोचहा विधानसभा के एसकेएमसीएच भेजा है.
पूरा मामला
मामला मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के दुबियाही गांव का है. जहां आरोप है कि दहेज के लालच में ससुराल वालों ने एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. यह मामला तब प्रकाश में आया जब ससुराल वाले विवाहिता के शव को जला रहे थे. मृतक महिला की पहचान जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के आसिया गांव निवासी काजल कुमारी के रूप में हुई है.