बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: ससुराल वालों पर दहेज के लिए बहु की हत्या कर शव को जलाने का आरोप - greedy in laws

लड़की के घरवालों का कहना है कि ससुराल वालों की ओर से लगातार चार पहिया वाहन की मांग हो रही थी. जिसे लड़की वाले पूरा करने में असमर्थ थे. ससुराल वाले बार-बार लड़की पर दबाव बना रहे थे.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 9, 2019, 9:19 PM IST

मुजफ्फरपुर: दहेज की लालच में एक युवती को जलाकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. ससुराल वालों पर बहु को जलाकर मार डालने का आरोप है. पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बोचहा विधानसभा के एसकेएमसीएच भेजा है.

पूरा मामला
मामला मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के दुबियाही गांव का है. जहां आरोप है कि दहेज के लालच में ससुराल वालों ने एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. यह मामला तब प्रकाश में आया जब ससुराल वाले विवाहिता के शव को जला रहे थे. मृतक महिला की पहचान जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के आसिया गांव निवासी काजल कुमारी के रूप में हुई है.

जानकारी देते परिजन

मृतक के भाई ने दी जानकारी
घटना के संबंध में मृतक महिला का भाई ने बताया कि बहन की शादी 3 मार्च 2014 दुबियाही गांव निवासी अरविंद ठाकुर से हुई थी. शादी के बाद से ही काजल पर ससुरालवालों की ओर से दहेज में कार के लिए दबाव बनाया जा रहा था. जिसे हम वाले पूरा करने में असमर्थ थे. इसी कारण उन्होंने बहन की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को ससुराल वाले खेत में जला रहे थे. जिसकी सूचना उन्हें स्थानीय लोगों ने दी.

जांच में जुटी पुलिस
परिजन के मौका पर पहुंचते ही ससुराल वाले भाग खड़े हुए. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details