मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा जगन्नाथ में तीन-चार लड़के घुस आए. उन बदमाशों ने एक सातवीं के छात्र को चाकू मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीणों ने स्कूल में आग लगा दी.
मुजफ्फरपुर: स्कूल में छात्र की हत्या से भड़के ग्रामीण, तोड़फोड़ के बाद में लगाई आग - सातवीं के छात्र को चाकू मारकर की हत्या
विद्यालय में छात्र की हत्या की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ो लोग जुट गए और एनएच 57 सड़क पर जमकर हंगामा किया. इस घटना से इलाके में काफी तनाव है.
![मुजफ्फरपुर: स्कूल में छात्र की हत्या से भड़के ग्रामीण, तोड़फोड़ के बाद में लगाई आग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4012034-thumbnail-3x2-muzaffarpur.jpg)
एनएच-57 पर जमकर किया हंगामा
विद्यालय में छात्र की हत्या की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग जुट गए और एनएच-57 पर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की और विद्यालय में आग लगा दी. जिससे विद्यालय में रखे बेंच डेस्क समेत पूरा सामान जलकर राख हो गया. इस घटना से इलाके में काफी तनाव है.
शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप
घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. लोगों का आरोप है कि विद्यालय के शिक्षक अगर बीच बचाव करते तो छात्र बच सकता था. ग्रामीणों ने विद्यालय के शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं, उन लोगों ने विद्यालय में जमकर तोड़ फोड़ की.