मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर और इससे सटे जिलों में बच्चे ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) नामक बीमारी के शिकार हो रहे हैं. एसकेएमसीएच (Shrikrishna Medical College & Hospital, Muzaffarpur) के पीआईसीयू में करीब 80 बच्चे इस बीमारी से पीड़ित होकर भर्ती हैं. वायरल फीवर के कारण एसकेएमसीएच, केजरीवाल अस्पताल और सदर अस्पताल में पिछले चार दिनों में 200 से अधिक बच्चों को भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें-वायरल फीवर का कहर: SKMCH में 15 घंटे में 30 बच्चे कराये गये भर्ती, PICU वार्ड फुल
बच्चों के वायरल फीवर और एक्यूट ब्रोंकाइटिस के शिकार होने पर सरकार की नींद खुली है. जिले के प्रभारी मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने एसकेएमसीएच अस्पताल के पीकू वार्ड का निरीक्षण किया है. उन्होंने सिविल सर्जन और एसकेएमसीएच के अधीक्षक से बच्चों के इलाज की व्यवस्था से जुड़ी जानकारी ली. मंत्री ने एसकेएमसीएच के अधीक्षक को बच्चों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. वहीं, मरीजों की बढ़ रही संख्या के मद्देनजर दूसरे वार्ड में बच्चों के इलाज की वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी का भी निर्देश मंत्री ने दिया.