मुजफ्फरपुर:नरकटियागंज रेल खंड पर एक बड़ा हादसा टल गया. जहां इस रेलखंड के कपलपूरा स्टेशन के पास मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही एक मालगाड़ी अचानक तेज आवाज के साथ बेपटरी हो गई. जिसके कारण फिलहाल मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेल खंड पर आवश्यक सामानों की ढुलाई का काम बाधित हो गया है.
मुजफ्फरपुर: नरकटियागंज रेलखण्ड के कपलपुरा में मालगाड़ी हुई बेपटरी, रेल परिचालन बाधित - goods train derail in muzaffarpur
लॉकडाउन से समय जरूरी वस्तुओं के आपूर्ती के लिए रेलवे मालगाड़ी का परिचालन कर रहा है. लेकिन नरकटियागंज रेलखण्ड के कपलपुरा में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई. इससे जरूरी सामानों के पहुंचने में देर होने की आशंका जताई जा रही है.
![मुजफ्फरपुर: नरकटियागंज रेलखण्ड के कपलपुरा में मालगाड़ी हुई बेपटरी, रेल परिचालन बाधित मुजफ्फरपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6775337-333-6775337-1586772882725.jpg)
इस हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं और रेल परिचालन शुरू करने की कोशिश की जा रही है. कोरोना के कारण इस लॉकडाउन में इंडियन रेलवे मालगाड़ियों का परिचालन कर रहा है. आवश्यक सामानों की आपूर्ति को पूरा करने में मालगाड़ियों का बेहद अहम योगदान है. ऐसे में मालगाड़ी के बेपटरी होने से लोगो को आवश्यक सामानों की आपूर्ति में देर हो सकती है.
बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या
बता दें कि इस समय बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शनिवार को नवादा जिले और बेगूसराय के दो-दो लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है.