मुजफ्फरपुरः डायरेक्टर रेवेन्यू इंटेलिजेंस (Directorate of Revenue Intelligence) यानि डीआरआई(DRI) की टीम ने बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई की है. जहां सोने की तस्करी करते एक आरोपी (Gold Recover with smugglers in Muzaffarpur) को गिरफ्तार किया गया. डीआरआई ने इसके पास से तीन किलो सोना बरामद किया है. जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ से अधिक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः पटना में DRI ने सवा 4 किलो सोना पकड़ा, 3 तस्कर गिरफ्तार
रंगे हाथों तस्कर गिरफ्तारः बताया जाता है कि ये सोना कोलकाता से तस्करी कर लाया जा रहा था. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से तस्करी को किया गिरफ्तार किया गया. ट्रेन से उतरने के बाद आरोपी तस्कर सोने की डिलीवरी करने जा रहा था. इसी दौरान डीआरआई की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में पता चला किया वो लखनऊ का रहने वाला है. सोने की तस्करी का काम काफी दिनों से कर रहा है. फिलहाल टीम उससे आगे की पूछताछ में जुटी है.