मुजफ्फरपुर:स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट शामिल मुजफ्फरपुर शहर की दीवारों को सजाया जा रहा है. शहर के कुछ प्रमुख इलाकों की सड़कें और प्रमुख सरकारी इमारतो की दीवारें अब खूबसूरत मधुबनी पैंटिंग से पटी नजर आएंगी. इसको लेकर शहर में नगर निगम की तरफ कई प्रमुख सड़कों का चयन किया गया है. फिलहाल मुजफ्फरपुर के प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के बाहरी दीवार पर मधुबनी पेंटिंग से सजाने की कवायद शुरू भी हो चुकी है. जहां मधुबनी पेंटिंग के कलाकार मधुबनी पेंटिंग के जरिए मुजफ्फरपुर को खूबसूरत रंग देते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पटनावासियों के लिए खुशखबरी, R Block से GPO को जोड़ने वाले पुल का CM नीतीश करेंगे लोकार्पण
शहर की बदलेगी सूरत
शहर की सूरत संवारने की इस नई पहल पहल को लेकर शहर के नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय खुद दिलचस्पी ले रहे हैं. निगम ने अपनी तरफ से गंभीरता दिखाई है, जिसके बाद शहर को मधुबनी पेटिंग से सजाने की यह पहल शुरू हुई है. उन्होंने कहा कि यहां से पहले राजधानी पटना में भी इस तरह की पहल हो चुकी है. जहां शहर के कई इलाकों में सड़कों के दोनों तरफ की दीवारों और प्रमुख इमारतों को मधुबनी पेंटिंग से सजाया जा चुका है. उम्मीद है कि अब यहां भी पटना के तर्ज पर मधुबनी पेंटिंग से सजा हुआ नजर आएगा, जो शहर में बाहर से आने वाले लोगों को आकर्षित करेगा.