मुजफ्फरपुर:जिले में बाढ़ का कहर जारी है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जिले के गयाघाट इलाके के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के केवटास में बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई.
मुजफ्फरपुर में बाढ़ का कोहराम, पानी में डूबने से 2 बच्चियों की मौत - Benibaad police station
मुजफ्फरपुर के बेनीबाद ओपी में बाढ़ के पानी में डूबने से 2 बच्चियों की मौत हो गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
![मुजफ्फरपुर में बाढ़ का कोहराम, पानी में डूबने से 2 बच्चियों की मौत Uu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:22:47:1595422367-bh-muz-02-do-ladkio-ki-dubane-se-maut-avb-7209037-22072020180951-2207f-1595421591-222.jpg)
खेलने के दौरान हुआ हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब दोनों बच्चियां खेलने के क्रम में गहरे पानी मे फिसल गई, जिसमें डूबने के कारण दोनों बच्चियों की मौत हो गई. मृत बच्चियों की पहचान पवन राय की पुत्री जमुना राय और बबलू राय की पुत्री करिश्मा राय के रूप में की गई है.
सदमे में ग्रामीण
वहीं, इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम का माहौल है. आनन- फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. फिलहाल, पानी में खेलने के दौरान दो बच्चियों के डूबने की घटना से ग्रमीण सदमे में है. पानी में बच्चियों के डूबने की घटना 12 बजे की बताई जा रही है.