मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले से एक दिल दहला देनेवाला मामला सामने आया जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को घर फोन कर बुलाया. जिसके बाद लड़की के भाइयों ने युवक को एक कमरे में बंद कर निर्मम तरीके से पिटाई की. जिसके बाद प्रेमी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गये, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत (Killed Lover) हो गई.
ये भी पढ़ें: बहन का प्रेम-प्रसंग जानकर गुस्से में उबल गया भाई, प्रेमी पर फेंका खौलता पानी फिर गला दबाकर की हत्या
मामला कांटी थाना क्षेत्र के रामपुरशाह इलाके का है. रामपुर साह निवासी 22 वर्षीय सौरभ राज बीती रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था. जहां लड़की के परिजनों ने उसको पकड़ कर ना सिर्फ बेरहमी से पिटाई की बल्कि उसका गुप्तांग भी काट दिया. जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराकर वहां से लड़की के परिजन गायब हो गये. जहां इलाज के दौरान उसकी आज तड़के मौत हो गई.