मुजफ्फरपुर:बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) सहित आसपास के जिलों में इनदिनों वायरल फीवर (Viral Fever) के चलते बच्चे लागातार बीमार हो रहे हैं. इसी बीच मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में डायरिया (Diarrhea) से पीड़ित एक युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. युवती की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान परिजनों ने गुस्से में एम्बुलेंस के शीशे तोड़ दिये.
ये भी पढ़ें:वायरल फीवर से फुल हुए DMCH के बेड, बच्चों का जमीन पर हो रहा इलाज
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट निवासी सूरज सहनी के 15 वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी की देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गयी. युवती को उल्टी और दस्त होना शुरू हो गया. जिसके बाद परिजनों ने उसे देर रात सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान उसने सुबह में दम तोड़ दिया.