मुजफ्फरपुर:प्यार के कई मामले ऐसे होते हैं जो आपकोहैरानी में डाल देते हैं. ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है. युवती को एक लड़के से प्यार था, लेकिन पिता ने लड़की की कहीं और शादी तय कर दी. इसके बाद लड़की ने पिता की पसंद से सीधे-सीधे शादी करने से इनकार नहीं किया बल्कि उसमें कई कमियां निकाल डाली. उसे दिमागी तौर पर कमजोर और शराबी तक कह डाला. इसके बाद युवती घर से भाग निकली.
पढ़ें-Banka Crime: पति पसंद नहीं आया तो प्रेमी के साथ भाग गई दो बच्चों की मां, थाने में पति लगा रहा गुहार
प्रेमी संग भागी प्रेमिका: लड़की के घर से भागने के बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया. जगह-जगह उसे तलाशा गया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. लड़की के पिता ने एक तीसरे युवक पर बेटी के अपहरण का केस दर्ज करा दिया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की बिना पड़ताल किए ही युवक को जेल में डाल दिया. युवक लगातार खुदको निर्दोष बताता रहा, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी.
बेकसूर युवक काट रहा सजा:दरअसल युवती अपने प्रेमी संग घर से भाग निकली थी. युवती को हथौड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक से प्यार हो गया. युवक अक्सर अपनी मौसी के घर आता था, वहीं दोनों मिले और साथ जीने मरने की कसमें खाईं. इसी बीच लड़की के पिता ने उसकी कहीं और शादी तय कर दी थी. शादी तय होने के बाद दोनों घर से भाग निकले. वहीं पिता ने अनभिज्ञता में किसी बेकसूर को हवालात की हवा खिला दी.
दुल्हन के लिबास में SSP कार्यालय पहुंची लड़की: लड़की अपने प्रेमी के साथ शादी कर जब एसएसपी कार्यालय पहुंची तो सभी दंग रह गए. प्रेमी के साथ भागी प्रेमिका शादी रचाने के बाद दुल्हन के लिबास में एसएसपी के पास पहुंची और सुरक्षा की गुहार लगाई. लड़की ने अपने पिता से पति और उसके परिवारवालों को जान का खतरा बताया है. वहीं एसएसपी ने पूरे मामले को लेकर कोर्ट में 164 के तहत युवती का बयान दर्ज कराया है.
SSP ने औराई पुलिस को लगायी फटकार: इस पूरी घटना के सामने आने के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि तीसरा युवक जो जेल में बंद है, वह बेकसूर है. पूरे मामले को लेकर एसएसपी ने औराई पुलिस को फटकार लगायी है. अपहरण कांड में जेल भेजे गए युवक के केस की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं.