मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर रतवारा गांव में एक बच्ची पोखर में डूब गई (Girl Dies Due to Drowning in Muzaffarpur) है. 8 वर्षीय बच्ची की पोखर में डूबने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. लोगों ने बताया कि वह पोखर के समीप अपने दोस्तों के साथ गई थी. तभी वह गहरे पानी में चली गई. जिससे वह डूब गई. लोगों ने जानकारी दी कि उसे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन उसे काफी देरी के बाद बाहर निकाला जा सका.
यह भी पढ़ें- पटना: गंगा नदी में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
जानकारी मिली कि बच्ची का घर भी पास में ही था. वह खेलते-खेलते पानी में गिर गई. 8 वर्षीय बच्ची राधा कुमारी के पिता सुशील साह का रो-रोकर बुरा हाल है. डूबने की सूचना मिलते ही कुछ लोग पानी में उतरे. काफी देर के बाद बच्ची को बाहर निकाला गया.