बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में पोखर में डूबने से युवती की मौत, परिवार में मचा कोहराम - ETV Bharat News

बिहार के मुजफ्फरपुर में डूबने से युवती की मौत (Girl died due to drowning in Muzaffarpur) हो गई है. सकरा में 16 वर्षीय युवती पोखर किनारे खर काटने गई थी. परिजनों को एक दिन बाद युवती का शव पोखर में तैरता मिला. आगे पढ़ें पूरी खबर...

डूबने से युवती की मौत
डूबने से युवती की मौत

By

Published : Sep 27, 2022, 4:20 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में पोखर में डूबने से एक 16 वर्षीय एक युवती की मौत(Girl died due to drowning in Muzaffarpur) हो गई. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सकरा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें-मुजफ्फरपुरः रतवारा गांव में घर के पास के पोखर में 8 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत


खर काटने गई थी युवती: मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में 16 वर्षीय रोशनी कुमारी का शव एक गहरे पानी से बरामद हुआ है. घटना को लेकर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने के बाद सकरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

"डलियां बनाने के लिए सुबह खर काटने गई थी. देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी जिसके बाद आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. ग्रामीण जब शौच के लिए गएं तो शव को पानी में तैरता हुआ देखा."- परिजन


"तलाब से एक शव बरामद हुआ है, शव की पहचान 16 वर्षीय रोशनी कुमारी के रूप में की गई है. बच्ची मवेशी का चारा काटने के लिए गई थी, उसी दौरान पैर फिसल गया और उसकी मौत हो गई. शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है."-अमित कुमार, एएसआई

पढ़ें-पोखर में डूबने से किशोर की मौत


ABOUT THE AUTHOR

...view details