बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में गैस टंकी ब्लास्ट, मिस्त्री के शरीर के उड़े चिथड़े - मुजफ्फरपुर में गैस टंकी ब्लास्ट

मुजफ्फरपुर में गैस टंकी ब्लास्ट हुआ है. इस हादसे में मिस्त्री के शरीर के चिथड़े उड़ गए. बताया जाता है कि जिस शख्स की मौत हुई है, वह शादी-ब्याह में इस्तेमाल होने वाले रथ और अन्य चीजें बनाता था. धमाके के कारण टंकी के हिस्से दूर-दूर तक कई घरों में भी गिरे हैं.

मुजफ्फरपुर में सिलेंडर ब्लास्ट
मुजफ्फरपुर में सिलेंडर ब्लास्ट

By

Published : Mar 30, 2023, 7:03 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी इलाके के थतियां गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक एक पूर्व शिक्षक के दरवाजे पर गैस टंकी ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरे गांव में इसकी धमक सुनाई दी. टंकी के पातेपुर से करीब 1000 मीटर आगे जाकर दूसरे घरों पर भी गिरा. इस वजह से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, राइस मिल में गर्म पानी का ड्रम फटा, संचालक व दो मजदूर झुलसे

धमाके में युवक की मौत:धमाके की चपेट में आने के कारण लोहे के सामानों का काम करने वाले स्थानीय शिक्षक के बेटे पप्पू सिंह की दर्दनाक मौत हो गई. इस बारे में बलौरडीह पंचायत के मुखिया नजमा बेगम और मुखिया पति मोहम्मद हबीब ने दुख जताते हुए यह कहा कि काफी दर्दनाक घटना घटी है.

'कई घरों में गिरे ब्लास्ट टंकी के पार्ट: मुखिया के मुताबिक थतिहां गांव में रिटायर शिक्षक पुत्र पप्पू सिंह अपने घर में ही शादी-ब्याह में उपयोग होने वाले रथ और अन्य चीजें बनाता था, सारा सामान उसके पास था. आज अचानक पेंट करने के दौरान हवा वाला टंकी ब्लास्ट हो गया. धमाके के कारण उसके शरीर के कई अंगों का चिथरा उड़ गया. परिजनों द्वारा आनन-फानन में शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

"धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरे गांव में इसकी गूंज सुनाई दी. टंकी के कई पार्ट दूर-दूर तक कई घरों में गिरे हैं. घटना के पीछे क्या कारण था, कैसे सिलेंडर फटा है, इसका पता नहीं चल सका है. ब्लास्ट में पप्पू सिंह नाम के युवक की मौत हो गई है"- नजमा बेगम, मुखिया, बलौरडीह पंचायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details