बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: गैस सिलेंडर विस्फोट से धमाका, एक महिला की हालत नाजुक - Fire

फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

मुजफ्फरपुर

By

Published : Jul 17, 2019, 5:29 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर में गैस सिलेंडर फटने से एक महिला बुरी तरह से झुलस गई. मोहल्ले के लोगों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम

मामला जिले के अहियापुर स्थित अयाची ग्राम का है. बताया जा रहा है कि यहां राजेश सिंह नाम के व्यक्ति के घर में ये विस्फोट हुआ है. राजेश सिंह की पत्नी खुशबू सिंह घर में खाना बना रही थीं. इस दौरान गैस सिलेंडर से रिसाव होने लगा और इसके बाद सिलेंडर में आग पकड़ लिया. कुछ ही देर बाद ये विस्फोट हो गया. इसमें खुशबू सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

परिजना और फायर ब्रिगेड के अधिकारी का बयान

लाखों का नुकसान
सिलेंडर फटने के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details