मुजफ्फरपुर: जिले में महाशिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. एक तरफ जहां भगवान शिव की बारात निकालने के लिए झांकियां सजाई जा रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ बाबा गरीब नाथ मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है. बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन चार बजे भोर से ही श्रद्धालु बाबा गरीब नाथ का जलाभिषेक कर सकेंगे. विशेष पूजा अर्चना की कार्ययोजना और समय भी मंदिर प्रबंधन ने तय कर लिया है.
मुजफ्फरपुर: महाशिवरात्रि पर 32 घंटे खुला रहेगा गरीब नाथ मंदिर का पट, शिव बारात की तैयारी पूरी
गुरुवार को जिला पुलिस प्रशासन की टीम ने मंदिर और आसपास के हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही इस बार मंदिर प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस है. मंदिर प्रबंधन ने भी सुरक्षा व्यवस्था सुधारते हुए सेवा दल के स्वयंसेवकों की तैनाती की है.
सीसीटीवी कैमरे से मंदिर परिसर लैस
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिला पुलिस प्रशासन की टीम ने मंदिर और आसपास के हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही इस बार मंदिर प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस है. मंदिर प्रबंधन ने भी सुरक्षा व्यवस्था सुधारते हुए सेवा दल के स्वयंसेवकों की तैनाती की है. मंदिर प्रशासन ने विशेष रूप से निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे से पूरे मंदिर परिसर को लैस कर दिया है.
दो बजे निकाली जाएगी भगवान शिव की बारात
गोला स्थित रामभजन बाजार आश्रम से भगवान शिव की 50वीं बारात निकालने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इसके लिए करीब 80 झांकियां तैयार की गई है. वहीं, मंदिर पुजारी ने बतााया कि करीब दो बजे भगवान शिव की भव्य बारात निकाली जाएगी. बाबा गरीब नाथ मंदिर से शिव बारात शहर के विभिन्न रास्ते होते हुए पुनः श्री राम भजन आश्रम लौटेगी.