मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में नवरात्रका उल्लास (Navratri Celebration in Muzaffarpur) हर कहीं दिख रहा है. मां दुर्गा के मंदिरों और पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ जुट रही है. मंगलवार को नवरात्रि के सातवें दिन भक्त मां काली की पूजा कर रहे हैं. नवरात्रि के दौरान जिले के पानापुर में स्थित भस्मी देवी (Bhasmi Devi Temple) के दरबार में भक्तों की भीड़ जुट रही है. वहीं, कटरा प्रखंड में जमीन के अंदर लेटकर साधना कर रहे गराती बाबा की भी चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें-नवरात्रि के मौके पर मां वनदेवी महाधाम में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, यहां सभी मुरादें होती हैं पूरी
मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड के धनौर में रहने वाले गराती बाबा अपनी हठ योग की वजह से पूरे इलाके में प्रसिद्ध हैं. नवरात्र में बाबा की आराधना को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. बाबा नवरात्र में बगैर अन्न-जल ग्रहण किए उपवास रखते हैं. इस दौरान बाबा जमीन के अंदर दो फीट की गहराई में लेटे रहते हैं. वह अपने ऊपर नवरात्र का कलश धारण करते हैं. साधना के दौरान बाबा बिल्कुल हिल-ढुल भी नहीं पाते हैं.
गराती बाबा ने कहा, 'मैं तीस साल से पूजा कर रहा हूं. साधना के दौरान पानी की एक बूंद तक ग्रहण नहीं करता. कन्या पूजन के दिन बाहर आता हूं और सबसे पहले गर्म पानी पीता हूं इसके बाद प्रसाद ग्रहण करता हूं. जमीन के अंदर लेटकर साधना करने के चलते लोग मुझे गराती बाबा के नाम से पुकारने लगे हैं.'