मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में मुखिया पति ने इंसानियत को शर्मसार करने वाला काम किया है. जहां मुखिया पति ने हथियार के बल पर नाबालिग का अपहरण ( Kidnapping of Minor ) कर एक साल तक अपने साथियों के साथ स्थान बदल-बदल कर सामूहिक दुष्कर्म किया. नाबालिग के गर्भवती होने पर आरोपी पीड़िता को उसके घर छोड़ गया और परिजनों को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी (Threats to Kill) दी. पीड़िता के प्रसव के कुछ दिनों बाद परिजन साहस करके गायघाट थाने पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करायी.
ये भी पढ़ें- हत्या का आरोपी शख्स 13 वर्षीय किशोरी के साथ कर रहा था 'गंदा काम', तभी...
जानकारी के मुताबिक, गायघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग आवासीय प्रमाण बनवाने मुखिया के घर गयी थी. जहां मुखिया के पति मनोज सहनी अपने साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ एक साल तक सामूहिक दुष्कर्म कर रहा था. नाबालिग के परिजनों ने जब मुखिया के घर जाकर बेटी के बारे में पूछा तो आरोपी ने परिजनों को थाने जाने से मना कर दिया और कहा कि मैं उसे खोजकर लाऊंगा. इसके बाद परिजन लगातार मुखिया के घर का चक्कर लगाते रहे.