मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में फल व्यवसायी ने खुदकुशी की (Fruit trader commits suicide in Muzaffarpur) है. मृतक की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा गांव के वार्ड संख्या 2 के रहने वाले संजीव झा (50 वर्षीय) के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक पैसे के लेनदेन के विवाद के कारण संजीव डिप्रेशन में था. इसी वजह से उसने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी. अभी तक मामले में परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत नहीं की है.
ये भी पढ़ें: Love Story का खौफनाक अंत: अंजलि की मौत की खबर सुनकर 8वीं मंजिल से कूद गया विवेक
पैसे के लेनदेन के विवाद में आत्महत्या:परिजनों का कहना है कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा बार-बार पैसे को लेकर उसे परेशान किया जा रहा था, जिसकी वजह से उन्होंने सुसाइड कर ली है. उधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूरे मामले को लेकर सकरा थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने कहा कि आत्महत्या की बात आ रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस को परिजनों ने अब तक लिखित शिकायत नहीं दी है. शिकायत दर्ज कराने के बाद छानबीन में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Crime In Motihari : मोतिहारी में बंद घर में खून से लथपथ मिले दम्पति