मुजफ्फरपुर:जिले के अहियापुर थाना इलाके में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर जालसाजी (Fraud In The Name Of Branded Company) का खेल चल रहा था. जिसको लेकर पुलिस ने एसकेएमसीचए मेडिकल कॉलेज के एक जर्जर भवन में छापेमारी कर भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के नकली सामान को बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-LIVE LOOT: 2 मिनट में बदमाश ले उड़े 62 लाख का माल, देखें वीडियो
ब्रांडेड कंपनी की नकली सामान बरामदगी मामले में एक कंपनी की शिकायत पर अहियापुर पुलिस ने एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज के एक जर्जर भवन में छापेमारी की. एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज परिसर में बड़े पैमाने पर नकली प्रोडक्ट को बेची जा रही थी. पुलिस ने नकली सामान बरामद किया है. प्रतिष्ठित कंपनी हिमालय इमामी के कई प्रोड्क्टस बरामद किया गया है. कई ब्रांडेड कंपनी के रैपर भी बरामद किये गये हैं.