बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: आपराधिक सिंडीकेट का पर्दाफाश, 4 हजार रैपिड एंटीजन किट बरामद - 4 thousand antigen kits recovered

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के स्टोर से मेडिकल टूल किट गायब करने के खेल का पुलिस ने खुलासा किया. एक अस्पताल कर्मी के पास से 4 हजार एंटीजन किट बरामद हुआ. दो स्वास्थ्य कर्मियो समेत 5 को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : May 9, 2021, 10:07 PM IST

मुजफ्फरपुर:कोरोना महामारी के बीच भी असामाजिक तत्व पैसे बनाने के खेल में जुटे हुए हैं. जिससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था गड़बड़ाने लगी है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर अस्पताल से जुड़ा हुआ है. जहां एक आपराधिक सिंडीकेट ने सुनियोजित तरीके से अस्पताल के स्टोर से 4 हजार एंटीजन किट गायब करने के खेल का मुजफ्फरपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मामले में अस्पताल कर्मी समेत 5 आरोपी पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुरः निजी अस्पतालों की मनमानी और कालाबाजारी को रोकने के लिए विशेष धावा दल का गठन

मुजफ्फरपुर पुलिस ने की कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने सकरा थाना क्षेत्र के सुस्ता गांव में डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सदर अस्पताल के कर्मचारी संजय ठाकुर के ससुराल से 4 हजार रैपिड एंटीजन किट समेत कोरोना के इलाज से जुड़े जरूरी मेडिकल समान को बरामद किया है.

''एक अस्पताल कर्मी के पास से 4 हजार एंटीजन किट और अन्य मेडिकल सामान बरामद हुआ है, पूरे मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी कर पूछताछ की जा रही है''-जयंतकांत, एसएसपी, मुजफ्फरपुर

आपराधिक सिंडीकेट का पर्दाफाश

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में कई दुकानें सील, लेकिन अब तक दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी

4 हजार रैपिड एंटीजन किट बरामद
पुलिस ने सदर अस्पताल के स्टोर से दवाओं और जरूरी मेडिकल टूल उड़ाने के मामले में संजय ठाकुर के साथ 3 अन्य अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस सभी से इन उपकरणों के संबंध में पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस ने अपनी जांच में सदर अस्पताल के सेंट्रल स्टोर पहुंचकर एंटीजन किट की वितरण पंजी को भी खंगाला है. इस मामले की जांच शुरू होने के बाद सदर अस्पताल में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details