मुजफ्फरपुर:कोरोना महामारी के बीच भी असामाजिक तत्व पैसे बनाने के खेल में जुटे हुए हैं. जिससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था गड़बड़ाने लगी है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर अस्पताल से जुड़ा हुआ है. जहां एक आपराधिक सिंडीकेट ने सुनियोजित तरीके से अस्पताल के स्टोर से 4 हजार एंटीजन किट गायब करने के खेल का मुजफ्फरपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मामले में अस्पताल कर्मी समेत 5 आरोपी पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुरः निजी अस्पतालों की मनमानी और कालाबाजारी को रोकने के लिए विशेष धावा दल का गठन
मुजफ्फरपुर पुलिस ने की कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने सकरा थाना क्षेत्र के सुस्ता गांव में डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सदर अस्पताल के कर्मचारी संजय ठाकुर के ससुराल से 4 हजार रैपिड एंटीजन किट समेत कोरोना के इलाज से जुड़े जरूरी मेडिकल समान को बरामद किया है.