बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सदर अस्पताल के स्टोर से गायब हुए एंटीजन किट मामले ने पकड़ा तूल, अधिकारियों की भूमिका पर सवाल - Case of antigen kit black marketing

जिले में कोरोना की दूसरी लहर जिले में कहर बरपा रही है. महामारी की इस घड़ी में ऑक्सीजन और दवा के लिए लोग जूझ रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी सामने आ रहे हैं जो इस आपदा को अवसर बनाते हुए पैसा कमाने का खेल कर रहे हैं.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर एंटीजन कीट मामला

By

Published : May 17, 2021, 10:37 PM IST

मुजफ्फरपुर:कोरोना संक्रमण जैसे गंभीर स्थिति में मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल के स्टोर से चार हजार एंटीजन किट गायबकरने का मामला और तूल पकड़ने लगा है. सदर अस्पताल के स्टोर से मेडिकल उपकरण के गायब होने के मामले में अब सदर अस्पताल के कई वरीय अधिकारियों की भूमिका भी शक के दायरे में है. जिनके बगैर शह के इतने बड़े पैमाने पर स्टोर से मेडिकल किट का गायब नहीं हो सकता.

ये भी पढ़ें...तेजस्वी की खुली चुनौती- 'नहीं संभल रहा बिहार तो कुर्सी छोड़िए, हम बताएंगे काम कैसे करना है'

अभी भी मुख्य आरोपी फरार
वहीं मामले के उजागर होने के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी इस मामले का मुख्य आरोपी सदर अस्पताल का प्रबंधक प्रवीण कुमार अभी भी फरार चल रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के स्टोर से एंटीजन टूल गायब करने की डील करीब चालीस लाख में हुई थी. जिसका हिस्सा अस्पताल से जुड़े कई लोगोंं में बांटना था. लेकिन इससे पहले ही सदर अस्पताल के धंधेबाज मुजफ्फरपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

ये भी पढ़ें...सुशासन बाबू, आपके राज में कोरोना नहीं, ये प्राइवेट अस्पताल वाले मार डालेंगे

संदेह के घेरे में अस्पताल प्रबंधन की भूमिका
हालांकि इस मामले में पुलिस फरार चल रहे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं, इस मामले में सदर अस्पताल के प्रबंधक प्रवीण कुमार और सरैया के लैब टेक्नीशियन अमितेश कुमार की तलाश पुलिस कर रही है. जबकि जिले के सिविल सर्जन खुद आरोपी अस्पताल प्रबंधक को बगैर जांच के क्लीन चिट दे रहे हैं. इससे अस्पताल प्रबंधन की भूमिका भी संदेह के घेरे में है.

मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं
वहीं मामले में अभी भी सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस मामले में संलिप्त किसी भी सदर अस्पताल के कर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसको लेकर जिले के सिविल सर्जन और अस्पताल से जुड़े वरीय अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर एसके चौधरी का कहना है कि पुलिस दूसरे आरोपी के बयान पर प्रबंधक पर मामला बना रही है. वहीं अस्पताल प्रबंधन इस सिविल सर्जन डॉक्टर एसके चौधरी ने पुलिस के जांच में सभी तरह से सहयोग करने का दावा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details