बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं, मुजफ्फरपुर में बनाए गए 4 नए प्वाइंट - mparivahan app

Four New Traffic Light Points In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए चार नए प्वाइंट बनाए गए हैं. बता दें कि पहले से 10 चौक-चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाया गया था, जिसे अब बढ़ाया जा रहा है. इस नए प्वाइंट्स के जरिए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सीसीटीवी कैमरे से पैनी नजर रखी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक लाइट के लिए बनाए गए 4 नए प्वाइंट
मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक लाइट के लिए बनाए गए 4 नए प्वाइंट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 1:29 PM IST

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर ट्रैफिक पुलिस ने अब ट्रैफिक नियमोंको तोड़ने वालों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है. यहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं है. बता दें कि जिले को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर पहले से ही 10 चौक-चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाया गया था. वहीं अब जिला पुलिस ने चार नये प्वाइंट को चिह्नित कर ट्रैफिक लाइट शुरू करने का फैसला लिया है.

ट्रैफिक लाइट के लिए चार नए प्वाइंट: बता दें कि जिन नए प्वाइंट्स को चुना गया है, उनमें शहर के सिकंदरपुर नाका अखाड़ाघाट मोड़, पानी टंकी चौक मिठनपुरा, गौशाला रोड और लक्ष्मी चौक शामिल है. यहां ट्रैफिक लाइट शुरू करने से पहल ट्रायल होगा. बताया गया कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चारों प्वाइंट पर ट्रैफिक लाइट चालू रहेगी.

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा ई-चालान: अगर कोई वाहन चालक ट्रैफिक रूल टोड़ते हैं, तो उनका ई-चालान कटेगा. अब इन चारों प्वाइंट पर बिना हेलमेट के बाइक या फिर बिना सीट बेल्ट के कार चलाने सहित ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी. बाइक पर पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट लगाना होगा क्योंकि सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग भी बढ़ा दी गई है.

जानकारी लेने के लिए खुला ग्रीवांस सेल: जिला पुलिस ने एक ग्रीवांस सेल का गठन किया है. इसमें पुलिस अवर निरीक्षक उमेश चंद्र कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. ग्रीवांस सेल सुबह आठ से रात के आठ बजे तक काम करेगा. इस बीच लोग ई-चालान कटने से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी लेने के साथ अपनी शिकायत दूरभाष नंबर 0621-2100061 पर कर सकते है.

एप पर चेक करें कटा ई-चालान:अगर आपको अपने ई-चालान की जानकारी लेनी है तो आप mparivahan एप डाउनलोड कर डीटेल जानकारी ले सकते हैं. एप पर आपको अपना गाड़ी नंबर दर्ज करना होगा, जिससे आपकी गाड़ी की डिटेल जानकारी मिलेगी. इसी पेज पर आपको नीचे में व्यू चालान का ऑप्शन दिखेगा, जिसमें गाड़ी के चेचिस व इंजन नंबर का आखिरी पांच अंक डालने पड़ेंगे. फिर आपकी गाड़ी के नंबर के आधार पर कटे ई-चालान की पूरी जानकारी तस्वीर के साथ दिख जायेगी.

इन जगहों पर रोकी गई मॉनिटरिंग:स्टेशन रोड सदर अस्पताल मोड़, सिकंदरपुर स्टेडियम मोड़ और पुरानी बाजार चौक सोनरपट्टी की ट्रैफिक लाइट को फिलहाल ब्लिंकिंग मोड में डाल दिया गया है. यानी, यहां लगे सीसीटीवी कैमरा व लाइट काम करते रहेंगे, लेकिन रेड व ग्रीन सिग्नल के जरिये जो ट्रैफिक की मॉनिटरिंग हो रही थी, वो नहीं होगी. कारण कि इन जगहों की सड़कें अभी अच्छी नहीं है.

"नयी जगहों पर लाइट चालू करने की तैयारी अंतिम चरण में है. चार नये प्वाइंट पर ट्रायल होगा. दो दिनों में ग्रीन पर व रेड सिग्नल लाइट के टाइम को सेट किया जायेगा. इस बीच लोग जागरूक होंगे. इसके बाद सख्ती के साथ कार्रवाई होगी. बाइक पर पीछे बैठने वालों को भी अब हेलमेट लगाकर शहर में निकलना होगा."- नीलभ कृष्ण, ट्रैफिक डीएसपी

पढ़ें:Muzaffarpur News: सावधान! स्मार्ट सिटी में पहली बार कटेगा ट्रैफिक का ई-चालान, ये है व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details