मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर ट्रैफिक पुलिस ने अब ट्रैफिक नियमोंको तोड़ने वालों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है. यहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं है. बता दें कि जिले को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर पहले से ही 10 चौक-चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाया गया था. वहीं अब जिला पुलिस ने चार नये प्वाइंट को चिह्नित कर ट्रैफिक लाइट शुरू करने का फैसला लिया है.
ट्रैफिक लाइट के लिए चार नए प्वाइंट: बता दें कि जिन नए प्वाइंट्स को चुना गया है, उनमें शहर के सिकंदरपुर नाका अखाड़ाघाट मोड़, पानी टंकी चौक मिठनपुरा, गौशाला रोड और लक्ष्मी चौक शामिल है. यहां ट्रैफिक लाइट शुरू करने से पहल ट्रायल होगा. बताया गया कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चारों प्वाइंट पर ट्रैफिक लाइट चालू रहेगी.
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा ई-चालान: अगर कोई वाहन चालक ट्रैफिक रूल टोड़ते हैं, तो उनका ई-चालान कटेगा. अब इन चारों प्वाइंट पर बिना हेलमेट के बाइक या फिर बिना सीट बेल्ट के कार चलाने सहित ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी. बाइक पर पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट लगाना होगा क्योंकि सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग भी बढ़ा दी गई है.
जानकारी लेने के लिए खुला ग्रीवांस सेल: जिला पुलिस ने एक ग्रीवांस सेल का गठन किया है. इसमें पुलिस अवर निरीक्षक उमेश चंद्र कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. ग्रीवांस सेल सुबह आठ से रात के आठ बजे तक काम करेगा. इस बीच लोग ई-चालान कटने से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी लेने के साथ अपनी शिकायत दूरभाष नंबर 0621-2100061 पर कर सकते है.