मुजफ्फरपुर:जिले में जहरीली शराब पीने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने अलर्ट हो गई है. पुलिस लगातार शराब तस्करों पर नकेल कसने की मुहिम शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पुलिस को करजा थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: 24 घंटे के भीतर 606 कार्टन विदेशी शराब जब्त
पुलिस ने शराब की बड़ी खेप मंगाने वाले 4 बड़े शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 50 लाख रुपये नकद भी बरामद किया. साथ ही 2 पिस्टल और एक रायफल भी बरामद किया गया.
लंबे समय से कारोबार में है संलिप्त
बताया जा रहा है कि पुलिस के शराब के डील को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर सिटी एसपी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. ये सभी अपराधी लंबे समय से शराब को कारोबार में संलिप्त हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
सीनियर एसपी जयंत कांत ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. फिलहाल गिरफ्तार इन तस्करों से पूछताछ की जा रही है. इनके नेटवर्क को लेकर इनसे पूछताछ की जा रही है.