मुजफ्फरपुरः जिले में चोरों का आतंक बरकरार है. जहां आये दिन चोर-चोरी की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान को चोरों ने निशाना बनाया. शातिर चोरों ने शॉप में रखे लाखों का सामानों की चोरी कर ली.
बगल के दुकानदार ने दी थी सूचना
पीड़ित दुकानदार संजय कुमार ठाकुर ने बताया कि सुबह में बगल के दुकानदार ने सूचना दी कि आपके दुकान का शटर खुला हुआ है. जब मैंने आकर देखा तो ताला खुला हुआ था. शटर ऊपर था. गल्ले में रखा तकरीबन 15-20 हजार रुपया, 5 सेट LED TV, दस पीस मोबाइल सहित मेरे उपयोग करने वाला लैपटॉप भी गायब था.
चार लाख की हुई चोरी
दुकानदार का कहना है कि तकरीबन चार लाख की चोरी हुई है. पीड़ित दुकानदार ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.