मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) को लेकर बुधवार को चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. बीजेपी, राजद और वीआईपी के साथ एक निर्दलीय सहित कुल चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बेबी कुमारी को बनाया है. राजद ने अपना उम्मीदवार अमर पासवान को बनाया है. वहीं वीआईपी ने अपना उम्मीदवार पूर्व मंत्री और राजद के कद्दावर नेता रहे रमई राम की पुत्री गीता देवी को बनाया है.
ये भी पढ़ें-बोचहां में RJD के सिंबल पर VIP का उम्मीदवार! तेजस्वी की मदद से BJP के साथ 'खेला' करेंगे सहनी?
यूपी चुनाव के बाद बीजेपी और वीआईपी के बीच बढ़ी तल्खियां: बोचहां सीट पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज होने लगी. यूपी चुनाव के बाद एनडीए के घटक दल में शामिल वीआईपी और बीजेपी में तल्खियां बढ़ने लगी और आखिरकार उपचुनाव में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. जिसके बाद तत्कालीन विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को वीआईपी से इस्तीफा दिलाकर राजद ने अपना उम्मीदवार बना लिया. वहीं वर्षों तक मुजफ्फरपुर के इस विधानसभा से विधायक रहे रमई राम ने भी सीट के लिए राजद से अपना नाता तोड़ लिया और अपनी बेटी को वीआईपी से इस विधानसभा के लिए उम्मीदवार बनवा दिया है.
बीजेपी और वीआईपी ने टसन: ऐसे में अब देखना होगा कि चुनाव में यहां किसका सिक्का चलता है. सभी राजनीतिक दल के लोग तरह-तरह के दावे कर रहे हैं. अपने-अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. सबसे ज्यादा टशन बीजेपी और वीआईपी में है. जिसमें बीजेपी के सांसद अजय निषाद और वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. दोनों एक दूसरे को अंजाम दिखाने को कह रहे हैं. ऐसे में राजद भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है और लगातार अपने प्रतिद्वंद्वियों पर हमलावर है.
मुजफ्फरपुर में है 11 विधानसभा क्षेत्र: जिले में में 11 विधानसभा क्षेत्र है. जिसमें साहेबगंज विधानसभा से वीआईपी के एक विधायक हैं. वहीं राजद के चार विधायक हैं. बाकी बचे पांच विधायक बीजेपी और जदयू के हैं. बोचहां विधानसभा से वीआईपी के मुसाफिर पासवान विधायक थे. उनके निधन के बाद अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. ऐसे में देखना होगा कि इस विधानसभा उपचुनाव में आगे विभिन्न पार्टियों के क्या कुछ नतीजे आ रहे हैं.