बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MLC Election: मुजफ्फरपुर में 4 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, JDU-RJD में कड़ी टक्कर - RJD candidate Shambhu Singh

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन फाइल किया. मुजफ्फरपुर एमएलसी सीट (Bihar MLC Election) पर जदयू, राजद, कांग्रेस और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन किया. इसके बाद सभी पार्टियों के दिग्गजों ने चुनावी सभा को संबोधित भी किया. पढ़ें पूरी खबर..

Muzaffarpur MLC Election
Muzaffarpur MLC Election

By

Published : Mar 14, 2022, 8:00 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र 13 से एमएलसी पद के उम्मीदवार के लिए सोमवार को 4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन (four candidate filed nomination for Muzaffarpur MLC election ) पत्र दाखिल किया. इसमें एनडीए के तरफ से जेडीयू उम्मीदवार दिनेश प्रसाद सिंह (JDU candidate Dinesh Prasad Singh), राजद के तरफ से शंभू सिंह (RJD candidate Shambhu Singh), कांग्रेस की तरफ से अजय यादव और एक निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर बृज बिहारी यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के बाद एनडीए और जेडीयू के साथ-साथ राजद और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने सभा को संबोधित भी किया.

पढ़ें: Bihar MLC Election: मैदान में सामने NDA हो या कांग्रेस उम्मीदवार, जीत RJD की ही होगी- श्याम रजक

दिग्गजों ने झोंकी ताकत:एनडीए के तरफ से जिले के प्रभारी मंत्री मुकेश सहनी,मदन सहनी,सांसद वीणा देवी समेत कई दिग्गज एनडीए के नेताओं ने जदयू उम्मीदवार दिनेश प्रसाद सिंह के लिए सभा को संबोधित किया. इस दौरान पंचायती राज से जीते सभी सदस्यों से उनके पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया गया. वहीं दूसरी ओर राजद की तरफ से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने उम्मीदवार शंभू सिंह के लिए सभा को संबोधित किया.

पढ़ें:JDU से 'रार' के बीच बिहार BJP अध्यक्ष का दावा- 'गठबंधन पर नहीं पड़ेगा असर, पूरे 5 साल चलेगी NDA सरकार'

चौथी बार मैदान में JDU उम्मीदवार दिनेश प्रसाद सिंह: वहीं कांग्रेस की तरफ से मदन मोहन झा समेत कई बड़े चेहरे जिसमें हरियाणा के एक पूर्व मंत्री भी शामिल हुए और अपने उम्मीदवार अजय यादव के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की. कुल मिलाकर सभी नेताओं ने अपने अपने उम्मीदवारों के लिए ताकत दिखाई है. लेकिन आपको बता दें कि लगातार तीन बार एमएलसी पद पर काबिज रहे जेडीयू के उम्मीदवार दिनेश प्रसाद सिंह चौथी बार मैदान में हैं.

कांग्रेस के लिए आसान नहीं राह:वहीं कांग्रेस की तरफ से अजय यादव का भी राजनीति से जुड़ाव है. दो बार अपने गृह क्षेत्र मोतीपुर से विधायक में चुनाव लड़ चुके हैं और अभी कांग्रेस के प्रदेश स्तर की कमेटी में शामिल हैं. वहीं राजद के उम्मीदवार का कोई भी राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है. अपराध की दुनिया से अचानक राजनीति में आए शंभू मंटू गिरोह के शंभू सिंह पहली बार एमएलसी चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं. इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं जिले में हो रही है.

राजद और एनडीए में कड़ी टक्कर: मुख्य मुकाबला एनडीए और राजद में ही होना है. चूंकि जिले में राजद कोटे से कई विधायक हैं जो दिन रात अपने उम्मीदवार के लिए लगे हैं और नव निर्वाचित हुए सभी मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड सदस्यों से अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने को मोटिवेट कर रहे हैं. स्थानीय क्षेत्र की अगर बात करें तो लगातार मैदान मारने वाले एनडीए उम्मीदवार का पलड़ा राजद के उम्मीदवार से कहीं भारी है.

4 अप्रैल को मतदान:बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इसके लिए 9 मार्च से 16 मार्च तक नामांकन की समय सीमा तय की गई है. 21 मार्च तक नामांकन वापसी की तारीख है. 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे. इस बार कई ग्राम पंचायतों का नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण लगभग 6000 से अधिक मतदाता कम होंगे और इस बार मतदाताओं की संख्या 1,32,000 के करीब रहने का अनुमान है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details