मुजफ्फरपुरःजिले में बिहार एसटीएफ एसओजी-1 को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ और जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को बैरिया बस स्टैंड के पास से 5 सौ गोलियों के साथ 4 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 7.65 की 4 सौ और प्वाइंट 315 बोर की एक सौ गोली बरामद की गई है.
निशानदेही पर की गई छापेमारी
तस्कर पुजारी की वेश में घूमकर गोलियों की खेप की सप्लाई करते थे, जिससे उस पर किसी को संदेह नहीं हो. वहीं, महिला बैग में गोलियों की खेप लेकर इन तस्करों के साथ एक जिला से दूसरे जिला में सप्लाई करती थी. इससे किसी को महिला पर संदेह नहीं होता था. गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर ब्रह्मपुरा में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब, बाइक और छह मोबाइल जब्त की गई है.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
तस्करों की पहचान सरैया थाना गोपी धनवा के रवि पांडेय, पूर्वी चंपारण मधुबन के वली आलम, पूर्वी चंपारण नगर थाना ठाकुरवाड़ी मोहल्ले के इरशाद आलम और बेगूसराय मंसूरचक के समसा गांव की रवीना खातून शामिल हैं. जांच पड़ताल में जब्त मोबाइल से उत्तर बिहार के कई कुख्यात अपराधी और हथिया तस्करों के नंबर भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
1610 गोलियों के साथ 3 तस्कर हुए थे गिरफ्तार
मामले में एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि 5 सौ गोलियों के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी निशानदेही पर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का उद्भेन किया जाएगा. बता दें कि पिछले साल सितंबर में एसटीएफ के सहयोग से जिला पुलिस टीम ने फकुली चौक से 16 सौ दस गोलियों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था. तत्कालीन एसएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गई थी.