बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव, दरवाजे पर चढ़कर पूर्व डीलर को मारी गोली - मुजफ्फरपुर में हत्या

मुजफ्फरपुर (muzaffarpur crime news) में अपराधियों ने पूर्व डीलर को गोली मार दी. जिसके बाद इलाज के दौरान डीलर की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक डीलर 18 महीनें पहले ही जेल से 5 साल की सजा काट कर निकला था. जिसके बाद परिजन आपसी रंजिश की बात कर रहे हैं. हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर सभी पहलुओं और बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव
मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव

By

Published : Nov 6, 2022, 12:10 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर (crime in muzaffarpur) में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. जिसके कारण अपराधी जब और जहां चाहे अपने मंसूबों पर खरे उतर रहे हैं. ताजा मामला जिले के कटरा थाना क्षेत्र के यजुआर गांव के चैनपुर टोला का है. जहां शनिवार देर रात अपराधियों ने एक पूर्व डीलर के दरवाजे पर चढ़कर ताबरतोड़ फायरिंग किया. जिसमें पूर्व डीलर गंभीर रुप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इलाके में गोलीबारी की घटना के बाद लोगों मेंं दहशत का माहौल है. मृतक की पहचान कटरा थाना क्षेत्र के नन्दू राय उर्फ आंनद राय के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें-वैशाली में नाथ टिंबर के संचालक को मारी गोली, परिजनों ने जताई लूटपाट के दौरान हत्या की आशंका

कुछ महीने पहले ही जेल से छूटा था मृतक:स्थानीय सूत्रों की माने तो मृतक नन्दू राय उर्फ आंनद राय हत्याकांड मामले में जेल गया था. जो 5 वर्ष की सजा काटकर 18 महीने पूर्व ही जेल से बाहर निकला था. गांव में पीडीएस डीलरशिप भी इसी के पास था. हत्याकांड के बाद परिजन आपसी रंजिश की बात कर रहै हैं. बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद डीलर को इलाज के लिए शहरी क्षेत्र में स्थित मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.

इलाके में लगातार हो रही हैं आपराधिक घटनाएं:डीलर हत्याकांड से ठीक पहले जिले के कटरा थाना क्षेत्र के इसी गांव में बीते महीने अवैध शराब माफियाओं द्वारा थाना के स्थानीय चौकीदार और उसके भाई पर भी कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग हो चुकी है. जिसके बाद दोबारा इलाके में ऐसी घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहा है. अपराधियों के बढ़ते मनोबल को देख लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि पुलिस घटना के बाद हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है.

"हत्याकांड का अभियुक्त रहा आनंद राय के देर रात बदमाशों ने गोली मारी थी. इसका इलाज के दौरान मौत हो गई है. कई तरह की चर्चाएं हो रही है. सभी पहलुओं और बिंदुओं पर जांच पड़ताल चल रही है. जो भी ठोस तथ्य सामने आएंगे. पुलिस उसके अनुसार कार्रवाई करेगी. अभी परिजन भी कुछ बयान नहीं दिए हैं. सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए कठोर कार्रवाई होगी".- मनोज पांडे, डीएसपी

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में 4 साल की बच्ची का शव मिला, कई दिनों से गायब थी मासूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details