मुजफ्फरपुर:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण के मतदान में जिले के 6 सीटों पर वोटिंग होगी. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. हालांकि जिले की बोचहा सुरक्षित सीट से आरजेडी के कद्दावर दलित नेता और पूर्व मंत्री रमई राम की प्रतिष्ठा इस बार दांव पर लगी हुई है. वहीं, मुजफ्फरपुर सीट से सूबे के नगर विकास और आवास मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार सुरेश कुमार शर्मा की प्रतिष्ठा भी दांव पर है.
बता दें कि पूर्व मंत्री रमई राम बोचहा सुरक्षित सीट से नौंवी बार जीत हासिल करने के लिए चुनावी मैदान में है. हालांकि उनके सामने एनडीए के घटक दल वीआईपी उम्मीदवार व पूर्व विधायक मुसाफिर चुनौती बनकर खड़े हैं.
वहीं, लोजपा के अमर प्रसाद मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में लगे हैं. जबकि मुजफ्फरपुर सीट से नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा दो बार चुनावी मैदान मार चुके हैं. इस बार वो हैट्रिक लगाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बार उनका मुकाबला महागठबंधन के प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी से है. तीसरे और अंतिम अंतिम चरण के लिए होने वाले चुनाव में जनता अब इनके किस्मत का फैसला करेगी.
6 सीटों पर तीसरे चरण में मतदान
बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले की 11 विधानसभा सीट में से 6 सीट गायघाट, औराई, बोचहा(सु), सकरा, कुढ़नी और मुजफ्फरपुर सीट पर तीसरे चरण के तहत सात नवंबर को मतदान होना है. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. लेकिन चुनाव को लेकर सियासी पारा काफी गर्म है.