मुजफ्फरपुर:जिले के अहियापुर जीरोमाइल निवासी व्यवसायी विनोद चौधरी की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद उनके परिजनों को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा और अजीत कुमार के संयुक्त नेतृत्व में भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट के कार्यकर्ता आईजी गणेश कुमार से मुलाकात की. प्रतिनिधि मंडल के नेताओं ने उन्हें दो सूत्री ज्ञापन भी सौंपा.
ज्ञापन में घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा अपराधी को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया है. वहीं, दहशत में जी रहे स्वर्गीय चौधरी के परिवार को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की गई है.