मुजफ्फरपुर: होली को लेकर राज्य में जगह-जगह कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. लोग आपस में मिलकर एक-दूसरे को त्योहार की बधाईयां देने में लगे हैं. आमजनों के अलावा राज्य में मंत्री, पार्षद भी पर्व का आनंद लेने में लगे हैं. बीते दिन जिला के पूर्व मंत्री और हम पार्टी के नेता अजीत कुमार ने जनता और सहयोगियों के साथ होली मिलन समारोह में शिरकत की.
समर्थकों के साथ पूर्व मंत्री ने मनाई होली, बोले- आपसी भाईचारे का है यह पर्व - festival
अजीत कुमार ने कहा कि मानव जीवन सीमित है और इसी में स्वंय का, परिवार का और समाज का कल्याण करना है. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ठुमका लगाते भी दिखे.
इनका क्या है कहना
अजीत कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि होली ही एक मात्र ऐसा त्योहार है जो जाति, धर्म से ऊपर उठकर समाज में सद्भावना व प्रेम बांटने का संदेश देता है. अजीत कुमार ने यह भी कहा कि मानव जीवन सीमित है और इसी में स्वंय का, परिवार का और समाज का कल्याण करना है.
जनता के नाम संदेश
हम नेता ने जनता से आग्रह किया कि त्योहार में आपसी भाईचारा बनाए रखें. जिस तरह एक रंग में दूसरा रंग मिलकर एक हो जाता हैं उसी तरह पूरा समाज भी एक रंग में सराबोर हो. इस समारोह में नेताओं के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में लोग और कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अजीत कुमार ठुमका लगाते भी दिखे.