मुजफ्फरपुर: मुज़फ्फरपुररेलवे स्टेशन रोड (Muzaffarpur Railway Station Road) के 122 वैध दुकानदारों के विस्थापन, थर्मल पावर के पाइप लाइन से प्रभावित किसानों का मामला सहित कई अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर सोमवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार (Former Minister Ajit Kumar) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और उन्हें तीन अलग-अलग ज्ञापन सौंपे.
यह भी पढ़ें-खगड़िया: भूमिहीनों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर जमीन उपलब्ध करवाने की लगाई गुहार
ज्ञापन में पहला मामला 50 वर्ष पूर्व से वैध रूप से रेलवे की जमीन पर दुकान बनाकर व्यवसाय कर रहे लोगों को नगर निगम द्वारा बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए 20 अगस्त तक दुकान हटाने का फरमान जारी करने का था. प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में जिलाधिकारी को बताया कि हम लोग वर्ष 1972 से उक्त रेलवे की जमीन पर वैध रूप से व्यवसाय कर रहे हैं.
नगर निगम द्वारा दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना 20 अगस्त तक दुकान हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है. जबकि उक्त दुकान का वर्ष 2021 तक का रेवेन्यू रेलवे विभाग को एडवांस में दिया जा चुका है.
नगर निगम के इस फरमान से लोग असहज हो गए हैं और इस बारिश के मौसम में सबके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में इस अभियान को बरसात तक रोके जाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया.