मुजफ्फरपुरः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुजफ्फरपुर (Jitan Ram Manjhi in Muzaffarpur) में एक कार्यक्रम के दौरान फिर से विवादित बयान दिया है. शराबबंदी (Prohibition Law in Bihar) के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी कानून लाए थे, तो हम सभी ने इसका समर्थन किया था. हम उस इलाके से आते हैं, जहां घरों में शराब बनाई जाती थी. लेकिन आज जो शराबबंदी पर कार्रवाई चल रही है, उसमें पक्षपात ( Manjhi on Liquor Ban) हो रहा है. साथ ही शराब पीने वालों को कहा है कि शरीफों की तरह रात 10 बजे के बाद पीओ और सो जाओ.
यह भी पढ़ें- जिस शराबबंदी के कारण नीतीश कुमार को मिली थी वाहवाही, अब उसी मॉडल पर उठने लगे गंभीर सवाल
वहीं नीति आयोग के रिपोर्ट पर भी कहा कि जिस तरह से रिपोर्ट में बिहार को फिसड्डी दिखाया गया है, तो केंद्र सरकार को चाहिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दे, जिससे बिहार विकास करे. जानकारी दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी पर फिर से सत्ता पक्ष में शामिल हम पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का शराबबंदी पर बयान राजनीतिक भूचाल ला चुका है. ऐसे में देखना होगा कि इस तरह की बयानबाजी से मुजफ्फरपुर में होनेवाले विधानसभा उपचुनाव पर कोई असर पड़ता है या नहीं.