बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री गणेश प्रसाद यादव का निधन - औराई विधानसभा से विधायक का निधन

मुजफ्फरपुर के प्रख्यात समाजवादी नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री गणेश प्रसाद यादव का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया. इसकी जानकारी उनके पुत्र इंजीनियर अखिलेश यादव ने दी.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Nov 25, 2020, 3:23 PM IST

मुजफ्फरपुर: पूर्व मंत्री गणेश प्रसाद यादव का बुधवार की सुबह निधन हो गया. पूर्व मंत्री गणेश प्रसाद यादव ने बुधवार को पटना के पारस अस्पताल में अंतिम सांस ली. इसकी जानकारी उनके पुत्र इंजीनियर अखिलेश यादव ने दी है.

पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री का निधन
दिवंगत नेता के निधन पर प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दुख प्रकट किया है. वहीं, उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए सांसद अजय निषाद ने कहा कि यह बेहद दुखद खबर है. साल 2014 में जब मैं एनडीए का प्रत्याशी था तब माननीय पूर्व मंत्री के घर पर समर्थन मांंगने गया था. बोले समर्थन तो नहीं दूंंगा पर ढेर सारा आशीर्वाद है. आप चुनाव भारी मतों से जीत रहे हो.

औराई विधानसभा का किया था प्रतिनिधित्व
बता दें कि दिवंगत गणेश प्रसाद यादव 1977 से 2005 तक औराई विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया था. उनके निधन पर मुजफ्फरपुर के कई गणमान्य लोगों ने शोक प्रकट किया है. इसके साथ ही उनकी ओर से किये गए कार्यों को याद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details