बिहार

bihar

ETV Bharat / state

म्यांमार से UP जा रही 1 करोड़ की ब्रांडेड सिगरेट बिहार में जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार - muzaffarpur news

एक बार फिर बिहार में प्रतिबंधित वस्तुओं से लदा ट्रक डीआरआई के हाथ लगा है. चम्पारण के चकिया टोल प्लाजा से एक करोड़ के ब्रांडेड सिगरेट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पढ़ें पूरी खबर....

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Oct 16, 2021, 6:45 PM IST

मुजफ्फरपुरःराजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां चकिया टोल प्लाजा (Chakia toll plaza) से विदेशी सिगरेट(Foreign cigarettes) की बड़ी खेप बरामद की गई. इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. सिगरेट की कीमत एक करोड़ बताई गई है, जो म्यांमार से यूपी के लिए भेजी गई थी.

ये भी पढ़ेंःपटना एयरपोर्ट से तस्कर गिरफ्तार, मलाशय में छुपा रखी थी 28 लाख की सोने की बिस्किट

मुजफ्फरपुर डीआरआई ने 1 करोड़ रूपये का अंतराष्ट्रीय विदेशी सिगरेट का कन्साइनमेंट पकड़ा है. डीआरआई की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. चम्पारण के चकिया टॉल प्लाजा पर वाहन जांच के दौरान एक कंटेनर को रोककर उसकी तलाशी ली गई. इसी क्रम में विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप बरामद हुई.

डीआरआई की इस कार्रवाई में पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि सिगरेट की इस बड़ी खेप को म्यांमार से गुवाहाटी होते हुए बिहार से यूपी भेजी जा रही थी. लेकिन डीआरआई टीम को इसकी गुप्त सूचना पहले ही मिल गई थी. जिसके आधार पर कार्रवाई कर मुजफ्फरपुर में इसे जब्त कर लिया गया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंःनवादा में हाथियों का उत्पात जारी... कई मकानों को किया क्षतिग्रस्त, काबू पाने में वन अधिकारी अब तक नाकाम

बता दें कि इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर विदेशी सोने की बिस्किट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी अहमद अब्दुल हग के पास से 583.60 ग्राम सोने की बिस्किट जब्त की गई थी. जिसकी कीमत 28 लाख 18 हजार 784 रुपये थी. अब चम्पारण के चकिया टोल प्लाजा पर मुजफ्फरपुर के डीआरआई अधिकारियों ने प्रतिबंधित वस्तुओं से लदे ट्रक को रोककर जब तलाशी ली. तो महंगे ब्रांड का सिगरेट मिला. डीआरआई ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत सारे सामान को जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details