बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बाढ़ राहत शिविर बना मजाक का पात्र, 2 बजे दिया जाता है भोजन

उत्तर बिहार के कई जिले बाढ़ के चपेट में है. गांव के गांव नेशनल हाइवे पर शरण लिए हुए हैं. ऐसे में सरकार की ओर से बाढ़ राहत कैम्प चलाया जा रहा है. आलम यह है कि बाढ़ राहत शिविर में रह रहे ग्रामीणों को दो बजे भोजन दिया जाता है. जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

muz news
muz news

By

Published : Aug 7, 2020, 9:34 AM IST

Updated : Aug 19, 2020, 7:45 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले के कांटी प्रखंड के लशगरीपुर और कोल्हुआ पंचायत के करीब 20 हजार आबादी बाढ़ की चपेट में है. दोनों पंचायत के बाढ़ पीड़ित लोगों ने मुजफ्फरपुर दरभंगा फोरलेन सड़क पर पिछले एक माह से शरण लिए हुए है.

देखें पूरी रिपोर्ट

बाढ़ की चपेट में 20 हजार आबादी
वहीं, जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ राहत शिविर लगाया गया है. जिसमें प्रशासन की लापरवाही से बाढ़ पीड़ितों के बीच 2 बजे भोजन दिया जाता है. जिससे बाढ़ पीड़ितों के बीच आक्रोश व्याप्त है. बाढ़ राहत शिविर में रह रहे बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि 2 टाईम भोजन दिया जाता है. कई बार शिकायत दर्ज कराई गई पर कोई सुध लेने को तैयार नहीं है.

बाढ़ पीड़ितों को नहीं दिया जाता समय पर भोजन
जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे बाढ़ राहत शिविर में समय पर भोजन नहीं दिया जाता है. जिसको लेकर आए दिन शिविर में हंगामा होता रहता है. पर कोई सुधी लेने को तैयार नहीं है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details