मुजफ्फरपुरः उत्तर बिहार इन दिनों बाढ़ के हालात से जूझ रहा है. नेपाल के तराई इलाके में भारी बारिश से लगभग सभी नदियों का जल स्तर बढ़ा हुआ है. वहीं, जिले में बागमती और लखनदेई नदी के बाद अब बूढ़ी गंडक नदी भी कहर ढाने लगी है. जलस्तर में वृद्धि होने के साथ ही बूढ़ी गंडक नदी का पानी निचले इलाकों में प्रवेश करने लगा है.
बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में पिछले दो दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है. जलस्तर में बढ़ोतरी होने से मीनापुर प्रखंड के कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. रघुइ, बहादुरपुर, साहनी टोला, पानापुर, भिलाई टोला, मठिया समेत करीब एक दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इन इलाकों में बाढ़ के पानी से सब्जियों के अलावा धान और मक्के की फसल को काफी नुकसान हुआ है.