बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में उफान पर बूढ़ी गंडक, दर्जनों गांव में फैला बाढ़ का पानी

जिले में बागमती और लखनदेई के बाद बूढ़ी गंडक नदी भी अपने उफान पर है. नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी दर्जनों गांव में फैल गया है. बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से अब तक नाव नहीं उपलब्ध करायी गयी है.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Jul 18, 2020, 2:03 PM IST

मुजफ्फरपुरः उत्तर बिहार इन दिनों बाढ़ के हालात से जूझ रहा है. नेपाल के तराई इलाके में भारी बारिश से लगभग सभी नदियों का जल स्तर बढ़ा हुआ है. वहीं, जिले में बागमती और लखनदेई नदी के बाद अब बूढ़ी गंडक नदी भी कहर ढाने लगी है. जलस्तर में वृद्धि होने के साथ ही बूढ़ी गंडक नदी का पानी निचले इलाकों में प्रवेश करने लगा है.

बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में पिछले दो दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है. जलस्तर में बढ़ोतरी होने से मीनापुर प्रखंड के कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. रघुइ, बहादुरपुर, साहनी टोला, पानापुर, भिलाई टोला, मठिया समेत करीब एक दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इन इलाकों में बाढ़ के पानी से सब्जियों के अलावा धान और मक्के की फसल को काफी नुकसान हुआ है.

संवाददाता नवनीत कुमार की रिपोर्ट

मुश्किल में बाढ़ प्रभावित

वहीं, इन इलाकों में पानी भरने से कई गांवों का सड़क संपर्क भी बाधित हो गया है. इसकी वजह से स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में अबतक जिला प्रशासन की तरफ से नाव उपलब्ध नहीं करायी गयी है. लोग किसी तरह जुगाड़ के सहारे आवागमन कर रहे हैं. बता दें कि जिले में बूढ़ी गंडक और बागमती नदी हर साल कहर बरपाती है.

बूढ़ी गंडक नदी का बढ़ रहा जल स्तर

ABOUT THE AUTHOR

...view details