बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: कई गांवों में घुसा बूढ़ी गंडक का पानी, पलायन को मजबूर लोग

बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है. इससे शहर पर भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पानी भर जाने के कारण लोग गांव छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं.

गांव में घुसा बूढ़ी गंडक नदी का पानी

By

Published : Jul 18, 2019, 8:24 AM IST

मुजफ्फरपुर:राज्य के 12 जिलों में बाढ़ आई हुई है. इस विभीषिका से 25 लाख लोग प्रभावित हैं. साथ ही 73 लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है. बाल्मीकिनगर गंडक बैराज से इस साल अधिकतम 4.75 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है. इससे जिले में बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

गांव में बाढ़ का पानी घुसने से पलायन कर रहे लोग

बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है. धीरे-धीरे पानी बढ़ता ही जा रहा है. इससे शहर पर भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि हमलोगों को बाढ़ के कारण काफी दिक्कत हो रही है. प्रशासन को सूचना देने के बाद भी हमारी सुध लेने कोई नहीं पहुंचा. हमारी हालात काफी खराब है.

गांव छोड़कर जा रहे लोग
स्थानीय पंचायत के मुखिया इंद्रमोहन झा ने बताया कि गांव में करीब 12 हजार की आबादी होगी. नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण गांव में चारों तरफ से बाढ़ का पानी घुस गया है. लोग गांव छोड़कर दूसरी जगह जा रहे हैं. सरकारी स्तर पर किसी तरह की कोई सुविधा नहीं मिल रही है. लोग परेशान हैं. वहीं, बूढ़ी गंडक के जलस्तर में वृद्धि के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details