बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बाढ़ का कहर जारी, सकरा प्रखंड के कई गांव जलमग्न - Sakra block

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के सिराजाबाद पंचायत के कई गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. वहीं मौके पर मुखिया पति धर्मेन्द्र कुमार सुमन ने पूरे पंचायत में घूम-घूम कर लोगों को ऊंचे स्थान पर पहुंचाया और हाल-चाल जाना.

muz
muz

By

Published : Aug 6, 2020, 12:34 PM IST

मुजफ्फरपुरःबिहार में बाढ़ का पानी अब नए क्षेत्रों में भी फैल रहा है. राज्य की अधिकांश प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण 16 जिलों के लोग बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सूबे के सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, समस्तीपुर सहित 16 जिलों की 62 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ की विभीषिका झेल रही है.

गांव पूरी तरह जलमग्न
वहीं मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के सिराजाबाद पंचायत के कई गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. वहीं मौके पर मुखिया पति धर्मेन्द्र कुमार सुमन ने पूरे पंचायत में घूम-घूमकर लोगों को ऊंचे स्थान पर पहुंचाया और हाल-चाल जाना. मुखिया पति ने बताया कि पंचायत के लोग बाढ़ से काफी प्रभावित हुए हैं. अभी तक प्रखंड स्तरीय कोई भी पदाधिकारी हालात का जायजा लेने नहीं पहुंचे और न ही सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था कराई गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं
मुखिया सरिता कुमारी अपने निजीकोष से बाढ़ पीड़ित लोगों को पन्नी व राहत सामग्री की मुहैया कराया. मुखिया ने बताया कि अंचलाधिकारी से बात हुई है उन्हें सूचना दी गई. लेकिन वो घूम कर देखने नहीं आये. मौके पर अब्दुल मल्लिक, रीता देवी, संतोष कुमार, श्रवण कुमार, धनंजय कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details