बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur Flood: पावर सब स्टेशन में घुसा बाढ़ का पानी, अंधेरे में डूबा कटरा प्रखंड

मुजफ्फरपुर में बारिश से बागमती नदी (Bagmati River) खतरे के निशान के पार पहुंच गई है. वहीं, कटरा प्रखंड के पावर सब स्टेशन में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिसकी वजह से आपूर्ति सेवा ठप हो गई है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Jul 3, 2021, 11:08 PM IST

मुजफ्फरपुर: नेपाल और उत्तर बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश(Rain in Bihar) के बाद नदियां उफान पर हैं. बागमती नदी और लखनदेई नदी के उफान की वजह से अब हालत बिगड़ने लगे हैं. बाढ़ के पानी ने कटरा प्रखण्ड क्षेत्र स्थित पावर सब स्टेशन में प्रवेश कर गया है.

ये भी पढ़ें-Flood in Muzaffarpur: खतरे के निशान के पार बागमती, कई इलाकों से हो रहा पलायन

पावर सब स्टेशन में भरा पानी
पावर सब स्टेशन में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके में विद्युत आपूर्ति सेवा को एक बार फिर से रोक दिया गया है. वहीं, इसको लेकर बिजली विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि जब तक बाढ़ का जलस्तर कम नहीं होता है, तब तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाएगी. वहीं, बाढ़ के पानी के ग्रीड में घुसने की वजह से कटरा प्रखंड अंधेरे में डूब गया है.

नदियों का जलस्तर बढ़ा
बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण अधिकांश नदियों का जलस्तर (Flood Situation in Bihar) बढ़ने लगा है. नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वाल्मीकिनगर बैराज से शुक्रवार सुबह करीब 2 लाख 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. बगहा में धनहा-रतवल मुख्य मार्ग ध्वस्त हो गया था. इससे यूपी-बिहार का संपर्क भी टूट गया. ग्रामीणों को डर सता रहा है कि अभी पूरा मानसून बाकी है. हालात ऐसे ही रहे तो कटाव और बाढ़ के खतरों के बीच जिंदगी कैसे चलेगी?

ये भी पढ़ें-Muzaffarpur Flood: बाढ़ से लड़ने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद, कटाव निरोधी कार्य का लिया जायजा

बाढ़ ग्रस्त इलाकों में मुश्किल में जिंदगी
फिलहाल, बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पानी कितना गहरा है, यह तय कर पाना आसान नहीं है. पानी के कारण गड्ढों और सड़कों में अंतर कर पाना असंभव हो गया है. ऐसी स्थिति में बाढ़ग्रस्त इलाकों के लोगों के लिए सुरक्षित वहां से निकलना बड़ी चुनौती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details