मुजफ्फरपुर:जिले में बूढ़ी गंडक नदी के जल तांडव के बीच बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकारी मदद नहीं मिलने से लोगोंं में नाराजगी भी बढ़ रही है.
मुजफ्फरपुर: बाढ़ राहत सामग्री नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों ने किया हंगामा
मुजफ्फरपुर में बाढ़ राहत सामग्री नहीं मिलने से भड़के ग्रामीणों ने टायर जलाकर सड़क को बंद कर प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रशासन से जरूरतों पर अविलंब ध्यान देने की मांग की.
![मुजफ्फरपुर: बाढ़ राहत सामग्री नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:25:07:1595933707-bh-muz-02-baadh-pidito-ne-kiya-road-jam-avb-7209037-28072020162030-2807f-1595933430-647.jpg)
टायर जला कर प्रदर्शन
बाढ़ राहत सामग्री नहीं मिलने से नाराज शेखपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी अखडाघाट पुल पर जगह-जगह टायर जलाकर सड़क को बंद कर प्रदर्शन किया. शहर से सटे शेखपुरा पंचायत में बाढ़ से सबसे बुरे हालात हैं. जहां के लोग पीने के पानी और शौचालय की समस्या से जूझ रहे हैं.
सरकारी नौका संचालन की मांग
लोगों ने जिला प्रशासन से इन दोनों जरूरतों पर अविलंब ध्यान देने की मांग की है. बता दें शेखपुर पंचायत के लोगों को जरूरत की चीजों के लिए नाव के सहारे आवागमन करना पड़ा रहा है. जिसका फायदा कुछ नाव चालक उठा रहे हैं. लोगों से मनमाने पैसे वसूले जा रहे हैं. ऐसे में यहां पर लोग सरकारी नौका संचालन की मांग जिला प्रशासन से कर रहे हैं.