बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: सड़क किनारे सो रहे बाढ़ पीड़ित को बाइक ने मारी टक्कर, मौत - मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा

मुजफ्फरपुर में सड़क किनारे सो रहे बाढ़ पीड़ित को एक बाइक ने टक्कर मार दी. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

muzaffarpur
सड़क किनारे सो रहे बाढ़ पीड़ित को बाइक ने मारी ठोकर

By

Published : Aug 4, 2020, 4:39 PM IST

मुजफ्फरपुर (बोचहां) : थाना क्षेत्र के गरहां हथौड़ी मार्ग के लोहसरी चौक के पास एक मोटरसाइकिल ने एक व्यक्ति को ठोकर मार दिया. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के ही पथलु पासवान के 60 वर्षीय बेटे राम अशिष पासवान के रूप में हुई है.

दो लोग गिरफ्तार
घटना के बाद लोगों ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को पकड़ लिया. जिसके बाद उसे बोचहां थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. मोटरसाइकिल सवार दो लोगों में एक जख्मी हो गया है. जिसकी स्थिति गंभीर है.

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे बोचहां थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने अपाची मोटरसाइकिल सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा गया है.

सड़क जाम कर यातायात बाधित
मिली जानकारी के अनुसार अपाची सवार दो लोगों ने पहले भी आकर बाढ़ पीड़ितों को सड़क पर सोने से मना किया था. इसके बाद दुबारा आकर घटना को अंजाम दिया गया है. उसने मृतक के माथे पर मोटरसाइकिल से ठोकर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार्रवाई और मुआवजा को लेकर आधे घंटे सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया.

मुआवजा देने का आश्वासन
सड़क किनारे सो रहे बाढ़ पीड़ित की मौत के बाद लोगों में आक्रोश भड़क गया. सूचना पर बोचहां थाना पुलिस और स्थानीय पंचायत के मुखिया रामाकांत पासवान ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. साथ ही सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद सड़क से लोगों ने शव को हटाया. वहीं हिरासत में लिये गये दो लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details