मुजफ्फरपुर: गंडक, बूढ़ी गंडक नदी के जल ग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश (Rain In Bihar) और नेपाल से छोड़े जाने वाली पानी की वजह से एक बार फिर बिहार में बाढ़ (Bihar Flood) का संकट उत्पन्न हो गया है. मुजफ्फरपुर जिले के कटरा, औराई और गायघाट में बागमती नदी पहले ही तबाही मचाए हुए है. वहीं अब बूढ़ी गंडक नदी के उफान से फिर शहर से सटे कई निचले इलाकों में बाढ़ का पानी तेजी से प्रवेश करने लगा है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: बारिश से मीनापुर में बिगड़े हालात, 1 महीने के भीतर दुबारा घुसा बाढ़ का पानी
बूढ़ी गंडक के उफान की वजह से दूसरी बार मीनापुर के कई पंचायतों का एक बार फिर सड़क संपर्क टूट गया है. वहीं इन इलाकों में एक महीने के अंतराल के बाद बाढ़ की दूसरी दस्तक ने आमलोगों की परेशानी को और बढ़ा दी है. नदी के उग्र रूप को देखते हुए एक बार फिर निचले इलाके से लोग सुरक्षित और ऊंचे जगहों पर पलायन करने लगे हैं.
बाढ़ से सबसे बुरा हाल मीनापुर के जामिन मठिया, बड़ा भारती, घूसैत, रघई, बज्र मुड़िया, डुमरिया, बहादुरपुर पंचायत का है. जहां की बड़ी आबादी दोबारा बाढ़ का दंश झेलने का विवश है. वहीं मीनापुर के बड़ा भारती पंचायत और वज्र मुड़िया पंचायत का सड़क संपर्क अपने प्रखंड मुख्यालय से एक बार टूट गया है.