मुजफ्फरपुर:राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ के कारण भारी तबाही देखने को मिल रही है. बुधवार को जिले के औराई और कटरा में एक बार फिर बागमती और लखनदेई नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. हालांकि एनडीआरएफ की टीम भी लगातार मुस्तैदी बरत रही है.
फिर उफान पर बागमती और लखनदेई नदी, राहत और बचाव के काम में जुटी NDRF की टीम - मुजफ्फरपुर के कटरा में बाढ़
मुजफ्फरपुर के औराई और कटरा में बागमती और लखनदेई नदी के उफनाने के कारण हालत चिंताजनक बनी हुई है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव में जुटी नजर आ रही है.
दरअसल, नेपाल और उत्तर बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बागमती और लखनदेई नदी खतरे के निशान को पार कर गई है. जिससे जिले के बाढ़ प्रभावित औराई और कटरा प्रखंड में हालात और भयावह हो गए हैं. बागमती नदी के उफान के कारण रुन्नीसैदपुर से औराई को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर भी पानी चढ़ने लगा है. अगर स्थिति यही रही तो जल्द औराई और कटरा का संपर्क पूरी तरह मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी से टूट जाएगा.
एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा
बता दें कि औराई और कटरा में बाढ़ के बिगड़ते हालात के बीच एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू और बचाव के काम में लगाया गया है. एनडीआरएफ की टीम ने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण किया. टीम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में खतरों के बीच रहने वालों लोगों को जल्द इलाका खाली करने की हिदायत दी. बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वालों से अगले 72 घंटे तक सावधानी बरतने की अपील की गई.