मुजफ्फरपुरःबूढ़ी गंडक नदी(Burhi Gandak River) में आई बाढ़ के कारण मुजफ्फरपुर के प्रखंड इन दिनों जलमग्न हैं. वहीं, नदी के बढ़े जलस्तर की वजह से मुख्य बांध पर लगातार दबाव बढ़ रहा है. कांटी के कोठिया मन (Kothiya Man) के पास बने मुख्य सुरक्षा बांध (Main Safety Dam) से पानी का रिसाव तेजी से शुरू हो गया है. इससे ग्रामीणों में अब दहशत का माहौल है.
इसे भी पढ़ें-कमाल का जुगाड़: बाढ़ पीड़ित ने पतीले से बनाई नाव, एक साथ 4 लोग हो सकते हैं सवार
बांध से पानी के रिसाव होने की सूचना जिला प्रशासन को दी गई है. इसके बाद हरकत में आते हुए जल संसाधन विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. फ्लड फाइटिंग टीम भी लगातार डटी हुई है. जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन के कई प्रशासनिक अधिकारी खुद बांध की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Flood in Muzaffarpur: मिल्की डायवर्सन पर चढ़ा बाढ़ का पानी, मुजफ्फरपुर-शिवहर रोड बंद
बता दें कि उत्तरी बिहार और नेपाल में हो रही लगातार बारिश के कारण प्रदेश की अधिकांश नदियां उफान पर हैं. प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिले बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. बाढ़ के कारण हजारों लोगों की जिंदगी जोखिमों से घिरी हुई है.