मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में रविवार की रात पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर नकली नोटों के धंधे में शामिल करीब पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से करीब 9 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट (Fake Note) बरामद किये गये. इसके साथ ही पुलिस ने कुछ नेपाली करेंसी (Nepali Currency) की भी जब्ती की है.
ये भी पढ़ें:बिहार: जाली नोटों की डिलीवरी देने जा रहे युवकों को पुलिस ने पकड़ा, कई बंडल नकली नोट बरामद
जानकारी के मुताबिक एसएसपी को नकली नोटों की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर एसएसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया. पुलिस की विशेष टीम ने जिले के मोतिपुर में छापेमारी कर एक स्कॉर्पियों को पकड़ा. तलाशी के दौरान स्कॉर्पियों से नकली नोट बरामद हुए. पुलिस ने मौके से तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्करों ने अपने साथियों के सीतामढ़ी में होने की जानकारी दी.
इसके बाद पुलिस ने सीतामढ़ी पुलिस के सहयोग से अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सुत्रों के मुताबिक नकली नोटों की तस्करी का तार नेपाल से जुड़ा हुआ है. जब्त किए गए जाली नोटों में एक सौ के नोटों की संख्या ज्यादा है. इसके अलावा पुलिस को पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी में नकली नोट छापने की जानकारी मिली है. पुलिस वहां भी कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल इस मामले का खुलासा नहीं किया गया है. पुलिस के मुताबिक अभी कार्रवाई जारी है. कार्रवाई पूरी होने के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:बिहार से दिल्ली लाया था लाखों के नकली नोट, स्पेशल सेल ने रंगे हाथ दबोचा