मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुरजिले की सकरा पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने ट्रक समेत सैकड़ों कार्टन में रखी हजारों लीटर की विदेशी शराब बरामद (Foreign Liquor Seized In Muzzafarpur) की है. इसी मामले में शराब की खेप के साथ एक मजदूर को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने पांच शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं उनकी गाड़ी से 7 लाख 65 हजार रुपये कैश भी बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें:जमुई: शराबबंदी कानून की उड़ी धज्जियां, सर्किट हाउस परिसर से शराब की खाली बोतलें बरामद
शराब से लदा ट्रक बरामद: पुलिस ने सकरा थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ट्रक पर लदी लाखों रुपये की शराब जब्त (Liquor Worth Lakhs Seized) की है. मुजफ्फरपुर पूर्वी के डीएसपी मनोज पांडे ने बताया कि सकरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिलखी पुल के निकट शराब की डील कर रहे 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिसमें मुख्य आरोपी प्रिंस यादव भी शामिल है. शराब कारोबार के इस बड़े नेटवर्क के खुलासे होने के बाद बबुआ डॉन का नाम भी सामने आ रहा है लेकिन वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिले में बबुआ डॉन के नाम का खौफ रहता है. उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है. वहीं प्रिंस यादव भी शराब तस्करी के दर्जनों मामले में आरोपी बन चुका है.