बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: प्रधान डाकघर में कोरोना 'ब्लास्ट', 5 कर्मियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कार्यालय सील - प्रधान डाकघर

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मुजफ्फरपुर के प्रधान डाकघर में पांच कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है लिहाजा कार्यालय को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

प्रधान डाकघर
प्रधान डाकघर

By

Published : Apr 7, 2021, 9:50 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 10:01 PM IST

मुजफ्फरपुर: कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. शहर के प्रधान डाकघर में उस समय हड़कंप मच गया जब जांच के क्रम में पांच कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए. एक साथ 5 कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद फिलहाल कार्यालय को बंद कर दिया गया है.

डाकघर के पांच कर्मी कोरोना पॉजिटिव
मुख्य डाकघर में कार्यरत 150 से अधिक कर्मियों के कोरोना जांच कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही डाकघर परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है. पिछले दिनों कंपनी बाग स्थित प्रधान डाकघर कार्यालय का एक कर्मी कोरोना संक्रमित मिला था. जिसके मद्देनजर बुधवार को प्रधान डाकघर में विशेष कोरोना जांच अभियान चलाया गया. जिसमें सभी कर्मियों का रेंडम कोरोना टेस्ट किया गया. टेस्ट के दौरान चार और कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद से कर्मी दहशत में हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: चमकी बुखार को लेकर DM ने की समीक्षा बैठक, लगभग 1000 ग्रामीण चिकित्सकों से की बात

प्रमंडलीय सचिव प्रेरित कुमार ने बताया कि नगर निगम की ओर से पूरे कार्यालय को सैनिटाइज करने की पहल शुरू कर दी गई है. प्रेरित कुमार ने सिविल सर्जन और जिलाधिकारी से सभी डाक कर्मियों को कोरोना टीका देने की अपील की है. जिले में अब तक 270 से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने अभी तक सामने आ चुके हैं. जिसमें एक की मौत हो चुकी है

Last Updated : Apr 7, 2021, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details