मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां अहियापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने हाईवे में ट्रकों को लूटनेवाले आपराधिक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो हथियार, गांजा और लूटा हुआ ट्रक बरामद किया है. इसकी जानकारी सिटी एसपी राजेश कुमार (City SP Rajesh Kumar) ने दी है.
ये भी पढ़ें:Patna News: मानसून के आते ही छाता और रेनकोट की बढ़ी डिमांड, सज गईं दुकानें
तीन अपराधी गिरफ्तार
पुलिस को सुबह में अपराधियों के द्वारा एक ट्रक को लूट लिए जाने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अहियापुर थाना अंतर्गत बखरी पेट्रोल पंप के समीप से ट्रक में जा रहे तीन अपराधियों को जांच के क्रम में रोका गया. इस दौरान पुलिस ने ट्रक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक व्यक्ति भागने में भी सफल रहा.
ये भी पढ़ें:हाल-ए-शराबबंदी: पिज्जा-बर्गर से पहले यहां होती है शराब की होम डिलेवरी, एक कॉल पर सुविधा उपलब्ध
एक देसी कट्टा बरामद
पकड़े गए अपराधियों की तलाशी लेने के क्रम में पुलिस को अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक गोली और एक मोबाइल फोन भी मिला है. पकड़े गए तीन अपराधियों की पहचान शेखपुर निवासी सोनम कुमार, मोतीपुर के इंद्रजीत साहनी और अहियापुर के शाहनवाज अंसारी के रूप में हुई है. जिनकी निशानदेही पर दो और अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज
पकड़े गए सभी अपराधियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है. इन पर शहर के कई थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. बता दें कि इन दिनों हाईवे पर ट्रक लूट की घटना में बढ़ोतरी हुई है. लगातार पुलिस ऐसे गिरोह का पर्दाफाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: IGIMS में कोरोना से ज्यादा ब्लैक फंगस से मौत, 2 नए मरीज भी हुए भर्ती
वहीं कुछ दिनों पहले एनएच 2 पर ट्रक लूटने वाले गिरोह का कैमूर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही खगड़िया पुलिस ने भी माल सहित ट्रक लूटने वाले गिरोह का खुलासा किया था. इस दौरान पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया था.